भारत से रिश्ते सुधारने की कवायद में जुटा पाकिस्तान, इमरान सरकार ने 100 भारतीय मछुआरों को किया रिहा
देश में हुए पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तनाव अपने चरम सीमा पर है. इसी बीच रविवार को पाकिस्तान ने सीमा पर शांति बहाली कायम रखने के लिए 100 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है.
देश में हुए पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तनाव अपने चरम सीमा पर है. इसी बीच रविवार को पाकिस्तान ने सीमा पर शांति बहाली कायम रखने के लिए 100 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. जी हां एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच मछुआरों को कराची कैंट रेलवे स्टेशन से अल्लमा इकबाल एक्सप्रेस से लाहौर भेजा जाएगा. लाहौर (Lahore) से इन मछुआरों को वाघा बॉर्डर भेजा जाएगा, जहां उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
बता दें कि इन भारतीय मछुआरों पर पाकिस्तान की जल सीमा में अवैध रूप से घुसने और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमाओं का उल्लंघन करने का आरोप था. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को कहा कि सोमवार को मछुआरों को भारत को सौंपा जाएगा. दूसरे चरण में 15 अप्रैल को अन्य 100 मछुआरों को रिहा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर 12 भारतीय मछुआरों को किया अरेस्ट, 2 बोट्स भी जब्त की
बता दें कि पाकिस्तान ने इसे सद्भावना भाव से लिया गया फैसला बताया है, और उम्मीद जताई है की भारत की ओर से भी इसी तरह का व्यवहार किया जाएगा. बता दें कि 22 अप्रैल को 100 और 29 अप्रैल को बाकी बचे 60 कैदी रिहा किए जाएंगे.
बता दें कि मौजूदा समय में 347 पाकिस्तानी कैदी भारतीय जेलों में बंद हैं, जबकि 537 भारतीय कैदी पाकिस्तान में हैं. पाकिस्तान 360 कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें से 355 मछुआरे और पांच भारतीय नागरिक हैं.