पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए तैयार, जल्द सिख श्रद्धालुओं को मिल सकती है खुशखबरी

पाकिस्तान (Pakistan) सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjeet Singh) की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जून से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की इच्छा जाहिर की है.

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Photo Credits: YouTube)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjeet Singh) की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जून से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि भारत सरकार ने इस संबंध में अब तक कुछ नहीं है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने आज ट्वीट कर बताया “दुनियाभर में धार्मिक स्थल खुले होने के कारण, पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है. 29 जून 2020 को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर कॉरिडोर को फिर से खोलने की हमारी तत्परता को भारतीय पक्ष से अवगत कराया गया है.” पाकिस्तान: आंधी के चलते गिरे करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के गुंबद, भारत ने की ये मांग

उल्लेखनीय है कि 4.2 किलोमीटर लंबे करतारपुर साहिब कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में निलंबित कर दिया गया था. यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ एहतियात के तौर पर उठाया गया था. भारत सरकार ने 15 मार्च मध्यरात्रि से पंजाब के अमृतसर के पास अटारी में संयुक्त जांच चौकी पर पाकिस्तान से लोगों और माल की आवाजाही पर अस्थायी रूप से रोक लगाने के बाद यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया.

यह कॉरिडोर पाकिस्तान के नारोवाल जिले की शकरगढ़ तहसील में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के साथ गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक नगर को जोड़ता है. हालांकि कॉरिडोर के बंद किए जाने से पहले महामारी के डर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आ गई थी.

Share Now

\