इमरान खान की हेकड़ी हुई कम, दोबारा बहाल की डाक सेवा- पार्सल सेवाओं पर बैन बरकरार

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान -भारत बीच आये मन मुटाव के बाद डाक सेवा को बंद कर दिया गया था. जो अब यह सेवा शुरू कर दी गई है.

इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान-भारत (Pakistan- India) के इस फैसले से बौखला गया था. नाराज होकर उसने इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जगह इस मुद्दे को उठाया. लेकिन हर जगह उसे मुंह की खानी पड़ी. इसी नाराजगी को लेकर उसने भारतीय डाक सेवाओं को बंद कर (Postal services) दिया था. जिसका भारत ने उस समय कड़े शब्दों में विरोध किया था. मीडिया के बातचीत में केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पाकिस्तान के इस फैसले का अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया था. लेकिन ताजा जानकारी जो है. उसने अनुसार पाकिस्तान ने डाक सेवा को फिर से बहाल कर दिया है.

एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से  पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से ट्वीट कर कहा गया है कि भारत के बीच बंद की गई डाक सेवाओं को बहाल कर दी गई है . लेकिन पार्सल सेवाओं पर अभी भी प्रतिबंधित जारी रहेगा. बता दें कि जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद 27 अगस्त को पाकिस्तान ने भारत सरकार से बिना किसी बातचीत के ही भारतीय डाक सेवा को बंद कर दिया था. यह भी पढ़े: इमरान खान ने बौखलाहट में लिया एक और फैसला, पाकिस्‍तान ने बंद की भारत की डाक मेल सेवा

बता दें कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त को एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर दो केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर और लद्दाख बना दिया था. पाकिस्तान जो कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर विरोध करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाया लेकिन हर जगह उसे यही जवाब मिला कि भारत का वह आंतरिक मामला है. इसलिए दूसरा इस पर कुछ नहीं बोलेगा.

Share Now

\