इमरान खान की सरकार का नया दांव, कश्मीर पर समाधान के लिए तैयार हो रहा प्रस्ताव

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार बनने के बाद इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र छेड़ते हुए बातचीत के जरिये इसका समाधान निकालने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत कश्मीर को लेकर और हम बलूचिस्तान को लेकर एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे हैं

इमरान खान व नरेंद्र मोदी (Photo Credits PTI)

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनते ही कश्मीर का मामला एक बार फिर से उठने लगी है. इमरान सरकार में मानवाधिकार मामलों के मंत्री शिरीन मजारी ने इस मसले कश्मीर पर समाधान की शुरुआत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर विवाद को सुलझाने की कवायद में प्रस्ताव लाने वाली है. जिसे कैबिनेट में उनकी सरकार पेश करने वाली है.

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर हल के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर चुकी है. इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा कि इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और इसपर एक सप्ताह के भीतर मुहर भी लग जाएगी.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार बनने के बाद इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र छेड़ते हुए बातचीत के जरिये इसका समाधान निकालने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत कश्मीर को लेकर और हम बलूचिस्तान को लेकर एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे हैं. लेकिन बेहतरी यह ही होगी कि हम दोनों मिलकर इसका हल निकालें.

दोनों देशों की दोस्ती में चीन रचनात्मक' भूमिका निभाना चाहता है

चीन ने कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है. चीन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के अपने समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखे जाने का स्वागत किया. पाकिस्तान और भारत के पड़ोसी होने के नाते चीन दोनों पक्षों के बीच वार्ता में प्रगति लाने और आपसी विश्वास बहाली व उनके मतभेदों को सही तरीके से सुलझाने का समर्थन करता है. हम आशा करते हैं कि क्षेत्रीय शांति और विकास के प्रति दोनों पक्ष संयुक्त रूप प्रतिबद्ध हो सकते हैं.

Share Now

\