पाकिस्तान ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को जारी किए 87 वीजा, शादानी दरबार उत्सव में होंगे शामिल
पाकिस्तान हाई कमीशन ने 86 भारतीयों को वीजा जारी किए हैं. पाकिस्तान हाई कमीशन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान हाई कमीशन ने 86 भारतीयों को वीजा जारी किए हैं. पाकिस्तान हाई कमीशन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. ये तीर्थयात्री 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक सिंध प्रांत के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे.
पाकिस्तान हाई कमीशन, भारत ने X पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने 87 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है. ये तीर्थयात्री 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक सिंध प्रांत के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
पाकिस्तान हाई कमीशन ने दी जानकारी
शादानी दरबार
शादानी दरबार, सिंध में स्थित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जो हिंदू समुदाय के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है. यह दरबार संत शादाराम साहिब द्वारा 1786 में स्थापित किया गया था. इसे सिंध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर में पाकिस्तान के अलावा भारत से भी श्रद्धालु आते हैं.
संत शदाराम एक महान हिंदू संत हैं जिनका जन्म 1708 में लाहौर में हुआ था. उन्हें भगवान राम के बेटे लव का वशंज माना जाता है. साथ ही हिंदू धर्म की पुरानी मान्यताओं के मुताबिक उन्हें भगवान शिव का अवतार भी कहा जाता है. यह दरबार उनके जीवन और उनके द्वारा स्थापित धार्मिक परंपराओं का सम्मान करता है. हर साल यहां बड़े पैमाने पर उनकी जयंती मनाई जाती है, जिसमें भारत और दुनिया भर से हिंदू श्रद्धालु शामिल होते हैं.