पाकिस्तान अपने ही घायल पायलट को समझ बैठा IAF का जवान, अब दुनिया हंस रही है

अब सवाल उठता है कि पाक जिस दूसरे सैनिक की बात कर रहा है वो कौन है. अगर भारत का है तो पहले पायलट की तरह उसके नाम को उजागर क्यों नहीं किया? , अचानक क्यों अपने बायां से पाक फिर पलट गया और कहा कि उसने सिर्फ एक ही को पकड़ा है

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credit: ANI)

पुलवामा हमले के बाद भारत एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तना बौखला गया. जिसके पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए 27 फरवरी की सुबह पाक की वायुसेना ने सीमा में आकर आतंकियों की मौत का बदला सेना से लेने गलती किया. जिसका करारा जवाब इंडियन एयरफोर्स ने दिया और एक पाक सेना की विमान को मार गिराया. लेकिन जिसके बाद पाक ने दावा कि उसने IAF के दो पायलट को पकड़ा है. लेकिन यहां भी पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई क्योंकि उन्होंने अपने घायल पायलट को भारत का बताया था.

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार सुबह दावा किया कि पाक वायुसेना ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया और दो पायलट को भी हिरासत में ले लिया है. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद पाक अपने बयान पर पलट गया. गफूर ने दूसरा बयान जारी कर कहा केवल एक भारतीय पायलट को हिरासत में लिया गया है. अब सवाल उठने लगा है कि दूसरा कौन था. बता दें कि कल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-19 विमान को गिराने का दावा किया था जो कि पाकिस्तान में जाकर गिरा था.

यह भी पढ़ें:- आतंकवादियों नहीं छोड़ेगा भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने UN में मसूद अजहर ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया

अब सवाल उठता है कि पाक जिस दूसरे सैनिक की बात कर रहा है वो कौन है. अगर भारत का है तो पहले पायलट की तरह उसके नाम को उजागर क्यों नहीं किया? , अचानक क्यों अपने बायां से पाक फिर पलट गया और कहा कि उसने सिर्फ एक ही को पकड़ा है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान कितना बड़ा झूठा है. अपने घायल पायलट को भारत का बता के वाहवाही लुट रहा था.

Share Now

\