नई दिल्ली: एक ओर देश पुलवामा आतंकी हमलें (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर सीमा पार से पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. जिसकी चपेट में आने से एक आम नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे जो शाहपुर सेक्टर (Shahpur Sector) में एक मस्जिद के करीब गिरा. इसके फटने से एक नागरिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी चल रही थी. पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में दागे गोले- 1 जवान शहीद और 2 जख्मी
पुंछ जिले के पुलिस प्रमुख एसएसपी रमेश कुमार अंगराल (Ramesh Kumar Angral) ने कहा, “कुछ लोग शाहपुर की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए जा रहे थे, जब उनके पास एक पाकिस्तानी गोला फट गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले कई दिनों से सीमा पर गोलाबारी कर रहा है. इसके बाद अधिकारियों ने पुंछ जिले के लोगों को सलाह दी थी कि गोलाबारी के दौरान वे बिना जरुरत बाहर निकलने से बचें और आसपास गिरे मोर्टार गोलों से दूर रहें. अधिकारियों ने बताया था कि सीमा पार से हो रही भारी मोर्टार गोलाबारी में शनिवार को एक सैनिक शहीद हो गया.