भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रची एक और साजिश, LoC पार से घुसपैठ के लिए 250-300 आतंकी तैयार

भारत के खिलाफ पाकिस्तान लगातार साजिश रच रहा है. हालांकि भारतीय सुरक्षाबल हर बार पाक के नापाक मंसूबे को विफल कर रहे है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराने की फिराक में है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप करीब 300 आतंकी कश्मीर में घुसपैठ की ताक में है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) लगातार साजिश रच रहा है. हालांकि भारतीय सुरक्षाबल हर बार पाक के नापाक मंसूबे को विफल कर रहे है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराने की फिराक में है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप करीब 300 आतंकी कश्मीर में घुसपैठ की ताक में है. जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने ऐसी ही एक घुसपैठ को आज नाकाम किया और दो आतंकियों को मार गिराया.

एलओसी पर घुसपैठ की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स (Virendra Vats) ने आज बताया कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के लिए 250-300 आतंकी तैयार बैठे है. उन्होंने कहा “खुफिया जानकारी से संकेत मिला है कि पाक के लॉन्चपैड पूरी तरह से कब्जे में हैं. अगर अनुमान लगाएं तो 250-300 आतंकी वर्तमान में सीमा पार के लॉन्चपैड्स पर है.” जघन्य आतंकवादी हमलों के दोषियों की पाकिस्तान में ‘मेहमाननवाजी’ की जा रही है : भारत

उन्होंने बताया कि आज उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी पोस्ट से हुए संदिग्ध मूवमेंट का पता लगाया. ये एंटी घुसपैठ बाड़े को काटकर अंदर आने की कोशिश कर रहे थे. तभी जवानों ने उचित कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान ने राजौरी में सीमा पर दागे गाले, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

मारे गए आतंकियों के पास से एके-47 असॉल्ट राइफल, 12 भरी हुईं मैग्ज़ीन्स, एक पिस्टल, कुछ ग्रेनेड बरामद हुए हैं. उनके पास से करीब डेढ़ लाख की पाकिस्तानी और भारतीय करंसी भी बरामद हुई है. इसके बाद सेना ने सीमा पर सर्च अभियान शुरू किया.

Share Now

\