मेजर गोगोई की बढ़ सकती है मुश्किलें, अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी सेना

मेजर लितुल गोगोई को श्रीनगर पुलिस ने एक होटल से लड़की के साथ हिरासत में लिया था. इस मामले में गोगोई की मुश्किलें बढ़ सकतीं है. सेना की कोर्ट ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का विचार बना चुकी है. कोर्ट ने अपने जांच पड़ताल में दोषी पाया है

मेजर लितुल गोगोई (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली: सेना में कार्यरत मेजर लितुल गोगोई को श्रीनगर पुलिस ने एक होटल से लड़की के साथ हिरासत में लिया था. इस मामले में गोगोई की मुश्किलें बढ़ सकतीं है. सेना की कोर्ट ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने जांच पड़ताल में पाया है कि वे ड्यूटी के दौरान होटल गए हुए थे. जो सेना के नियम के खिलाफ है.

खबरों की माने तो भारतीय सेना में कार्यरत मेजर लितुल गोगोई को श्रीनगर इलाके में स्थित होटल ग्रैंड ममता में इसी साल 23 मई को एक लड़की के साथ गए थे. वहां पर पहुंचने के बाद वे लड़की के साथ होटल के अंदर जाना चाहते थे. लेकिन होटल के कर्मचारियों ने उन्हें होटल के अंदर लड़की के साथ नहीं जाने दिया. इस बात को लेकर वे आग बबुला हो गए.

होटल में विवाद बढ़ता देख होटल प्रबंधन ने  इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को मालूम पड़ा की मेजर लितुल गोगोई कश्मीर के बडगाम यूनिट में सेना में तैनात है. इस खबर के बाद मामला सेना के अधिकारियों तक पहुचा. इसके बाद सेना की कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु किया. माालूम पड़ा की मेजर गोगोई ड्यूटी के दौरान वे ड्यूटी छोड़कर होटल आए थे.

बता दें कि मेजर लितुल गोगोई वही सेना के जवान है जिन्होंने पिछले साल बडगाम में पत्थरबाजों से बचाव के लिए काश्मीर के एक युवक को आर्मी की जीप के बोनट पर बांधकर कई गांवों में घुमाने पर चर्चा में आए थे. इस घटना के बाद उन्होंने खुब सुर्खियां बटोरी थी.

Share Now

\