![श्रीलंका में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कोलंबो पहुंचा आईएनएस जलाशय श्रीलंका में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कोलंबो पहुंचा आईएनएस जलाशय](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/2020-05-31-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: पुरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे देशों में गए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत', और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' का अभियान चलाया है. 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' के तहत सोमवार यानि आज आईएनएस जलाशय श्रीलंका (Sri Lanka) में फसें भारतीय नागरिकों को वापस देश लाने के लिए कोलंबो (Colombo) पहुंच चूका है. जहाज में लगभग 700 भारतीय नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाशय से करीब 1286 नागरिकों को वापस देश लाया गया था.
बता दें कि हाल ही में 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' के तहत भारतीय नौसेना में शुमार आईएनएस जलाशय (INS Jalashwa) पर सवार होकर 698 नागरिक केरल (Kerala) के कोच्चि हार्बर (Cochin Harbour) पहुंचें थे. इस दौरान आईएनएस जलाश्व में सवार एक गर्भवती महिला ने मीडिया के साथ बातचीत में इंडियन नेवी को धन्यवाद कहा था.
Operation #SamudraSetu: INS Jalashwa arrived in Colombo, Sri Lanka today to bring back Indian citizens stranded overseas. The ship is expected to embark approximately 700 Indian nationals. Earlier, INS Jalashwa had repatriated 1286 citizens from Male, Maldives. pic.twitter.com/265dB8hyoj
— ANI (@ANI) June 1, 2020
यह भी पढ़ें- वैश्विक सहयोग के साथ ही होगा कोरोना वायरस महामारी का अंत, सभी देशों को मिल-जुलकर करना होगा प्रयास
बात करें देश में कोरोना महामारी के बारे में तो देश में इस महामारी के मामलों की संख्या 1 लाख 82 हजार 1 सौ 43 हो गई है. इसके अलावा देश में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 5 हजार 1 सौ 64 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 86 हजार 9 सौ 84 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.