Noida: दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
दादरी जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दादरी क्षेत्र की दौलत राम कॉलोनी में रहने वाले पवन बैरागी (34) की बुधवार रात दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
नोएडा, 1 अप्रैल : दादरी जीआरपी पुलिस (Dadri GRP Police) से मिली जानकारी के अनुसार, दादरी क्षेत्र की दौलत राम कॉलोनी (Ram Colony) में रहने वाले पवन बैरागी (34) की बुधवार रात दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाले ललित कुमार की बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के आरोपी किसान को दो साल जेल की सजा
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा.