Muslim Man Arrested For Fake Hindu Identity: फर्जी पहचान बताकर हिंदू युवती को लुभाने के आरोप में 50 साल का मुस्लिम शख्स गिरफ्तार

कानपुर में 50 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को फर्जी पहचान बताकर सोशल मीडिया के जरिए एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर संबंध बनाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

कानपुर, 21 नवंबर : कानपुर में 50 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को फर्जी पहचान बताकर सोशल मीडिया के जरिए एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर संबंध बनाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी शहंशाह आलम कथारा इलाके का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी कुछ महीने पहले फेसबुक के माध्यम से बिहार के मोतिहारी जिले की लड़की के संपर्क में आया था और उसने लड़की से शादी करने और उसको कानपुर में नौकरी दिलाने का वादा किया था.

अपनी शिकायत में लड़की ने दावा किया कि आरोपी ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर उसे बहकाया. शनिवार को आलम द्वारा बुलाए जाने के बाद युवती कानपुर के कॉपरगंज मोहल्ले के एक होटल में पहुंच गई. नकाब पहने आलम ने होटल के कमरे की लाइट बंद कर दी और उसके साथ छेड़खानी की. युवती ने जब कमरे की लाइट ऑन की तो वह अपने सामने खड़े 50 वर्षीय व्यक्ति को देखकर चौंक गई. यह भी पढ़ें : Ayodhya: अस्पताल में आवारा कुत्तों ने नोच ली शव की आंखें

युवती ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम सचिन शर्मा बताया था. शोर मचाने पर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. बाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया. एसीपी टी.बी. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार अधेड़ का नाम शहंशाह आलम है, जो पेशे से बाइक मैकेनिक है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\