Independence Day 2022: चार साल से हर दिन राष्ट्र ध्वज फहरा रहा लोगों का एक ग्रुप, देशभक्ति की अलख जगाने की है कोशिश
दक्षिणी ओडिशा के बरहमपुर जिले में लोगों का एक समूह देशभक्ति की भावना फैलाने के लिए पिछले चार वर्षों से हर दिन राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है.
बरहमपुर(ओडिशा), 14 अगस्त: दक्षिणी ओडिशा के बरहमपुर जिले में लोगों का एक समूह देशभक्ति की भावना फैलाने के लिए पिछले चार वर्षों से हर दिन राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है. Shah Rukh Khan Hoist Tricolour: शाहरुख खान ने परिवार संग मन्नत में फहराया तिरंगा, Independence Day 2022 पर शेयर किया Photo
समूह के सदस्य 15 अगस्त, 2018 से हर दिन सुबह लगभग 8 बजे शहर के कामपल्ली इलाके में जगन्नाथ मंदिर के पास एकत्र होते हैं, जहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और अपना दैनिक कार्य शुरू करने से पहले इसे सलामी देते हैं.
इस अभियान की शुरुआत करने वाले राम कुमार पात्रा ने कहा, ‘‘बारिश और लॉकाडाउन के बावजूद प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है.’’ सामाजिक कार्यकर्ता पात्रा ने कहा कि उन्होंने लोगों में देशभक्ति की भावना फैलाने के लिए हर दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर दिन शहर से एक नए व्यक्ति को झंडा फहराने के लिए आमंत्रित करते हैं. यदि कोई उपलब्ध नहीं होता है, तो हमारे समूह में से कोई भी व्यक्ति, यहां तक कि पास के मंदिर के पुजारी भी राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और सुबह 8 बजे राष्ट्रगान बजाते हैं.’’
उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रगान बजाया जाता है तो राहगीर भी इसे सुनकर रुक जाते हैं. शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले शहर के चिकित्सक सुभाष चंद्र साहू ने कहा, ‘‘हम युवाओं, खासकर पात्रा के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने रोजाना झंडा फहराकर लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को बनाए रखा है.’’
इस स्थान पर कई बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मंदिर के पुजारी महेश्वर पाणि ने कहा, ‘‘जब हम झंडा फहराते हैं और सलामी देते हैं, तो हमें देश पर बहुत गर्व होता है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)