7वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग ने सेक्स से किया इनकार, तो हवस की भूखी महिला ने जला दिया प्राइवेट पार्ट

देशभर में मासूमों के खिलाफ हो रहे अपराध का ग्राफ लगातार बढ रहा है. भले ही कड़े कानून बनाये गए हो लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है.

7वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग ने सेक्स से किया इनकार, तो हवस की भूखी महिला ने जला दिया प्राइवेट पार्ट
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: देशभर में मासूमों के खिलाफ हो रहे अपराध का ग्राफ लगातार बढ रहा है. भले ही कड़े कानून बनाये गए हो लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है. जहां एक हवस की भूखी महिला ने दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए 7वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग का प्राइवेट पार्ट जला दिया.

यह अजीबोगरीब मामला खेड़ा धर्मपुरा गांव स्थित सहारा कॉलोनी का है. आरोपी महिला नाबालिग लड़के की पड़ोसी है. बताया जा रहा है लड़के ने महिला की सेक्स की डिमांड पूरी करने से इनकार कर दिया. जिससे महिला गुस्से से आग बबूला हो गई. उसने बचकर भागने की कोशिश कर रहे लड़के को पकड़ा और गर्म चिमटे से लड़के का प्राइवेट पार्ट जला दिया.

पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्र शुक्रवार को घर पर था. तभी मौका देखकर महिला करीब 1:30 बजे पड़ोस में रहनेवाले नाबालिक लड़के के पास गई और दुकान से सामान मंगाने का बहाना बनाकर उसे अपने घर लेकर गई.

यह भी पढ़े- चौंकाने वाला खुलासा: लड़कियों से ज्यादा लड़को का होता है यौन शोषण

महिला लड़के पर सेक्स के लिए दबाव बनाने लगी. जिसकी वजह से छात्र वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन सफल नहीं हो सका. आरोप है कि लड़के को महिला ने पकड़कर अपने घर के कमरे में बंद कर दिया और उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर गर्म चिमटे से उसका प्राइवेट पार्ट जला दिया.

गौरतलब हो कि देश में बाल यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की 2007 की रिपोर्ट दर्शाती है कि देश में 53.22 फीसदी बच्चों को यौन शोषण के एक या अधिक रूपों का सामना करना पड़ा, जिसमें से 52.94 फीसदी लड़के इन यौन उत्पीड़न की घटनाओं का शिकार हुए.


संबंधित खबरें

Summer Effect: तेज गर्मी से बढ़ा डिहाइड्रेशन का खतरा, मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत का हुआ इजाफा

India vs Pakistan Nuclear Weapons: भारत-पाकिस्तान में अगर न्यूक्लियर जंग होती तो कौन जीतता? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Leopard Attack Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला, झुंड में आए कुत्तों ने खदेड़ा

India's Deadly Weapons: भारत के 6 शक्तिशाली हथियार, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया

\