नोएडा: यू-फ्लेक्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसकर एक टेंपो चालक की हुई मौत
नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेटमें फंसकर एक टेंपो चालक की मौत हो गई. मध्य प्रदेश का रहने वाला सुधीर सेक्टर 61 स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी में टाटा 407 लेकर सामान भरने आया था. वह कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके कंपनी के अंदर से पानी लेने जा रहा था. गार्ड ने इलेक्ट्रॉनिक गेट खोलने वाला बटन दबाने के बजाय, बंद करने वाला बटन दबा दिया.
नोएडा : नोएडा (Noida) थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट (Electronic Gate) में फंसकर एक टेंपो चालक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के साथी ने कंपनी के गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वितीय पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला सुधीर सेक्टर 61 स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी में टाटा 407 लेकर सामान भरने आया था.
वह कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके कंपनी के अंदर से पानी लेने जा रहा था. सुधीर ने गार्ड से गेट खोलने के लिए कहा. गार्ड ने इलेक्ट्रॉनिक गेट खोलने वाला बटन दबाने के बजाय, बंद करने वाला बटन दबा दिया. इसकी वजह से चालक दोनों गेट के पाट के बीच में फंस गया, तथा उसकी मौत हो गई.
Tags
संबंधित खबरें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक स्थल की मांग, कांग्रेस का केंद्र से अनुरोध
जब जेल में था मेरे बच्चों की ट्यूशन फीस भरने की पेशकश की थी... 'गुड बाय, मेरे मित्र, मेरे भाई' मलेशिया के पीएम मनमोहन सिंह को किया याद
VIDEO: ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल संचालक ने क्रूरता की हदें की पार! कर्मचारी को लगातार मारे डंडे, वीडियो आया सामने
Rehman Makki Death: 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता को आया हार्ट अटैक, आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत
\