National Widow Pension Scheme: राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं : गहलोत

सरकार का, विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि को बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी.

थावरचंद गहलोत (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 17 मार्च : सरकार का, विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि को बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (National Widow Pension Scheme) के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.

प्रश्नकाल में ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि इस समुदाय के लोगों के लिए जेलों में फिलहाल अलग से व्यवस्था नहीं है. इस सुझाव को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. यह भी पढ़ें : प्रकाश जावडेकर बोले- ममता के इशारे पर हुआ आंबेडकर सम्मान यात्रा पर हमला

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत सभी लोगों को बराबर समझा जाता है. एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कटारिया ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के मान सम्मान को बरकरार रखने, उनकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, उनकी आजीविका के लिए सरकार कई कदम उठा रही है जिससे आने वाले समय में इस समुदाय के लोगों को बहुत मदद मिलेगी.

Share Now

\