Nisarga Cyclone: गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के CM ठाकरे और गुजरात के सीएम रूपाणी से की बात, राज्यों में NDRF की टीमें तैनात
निसर्ग तूफान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात ( Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की. वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग को देखते हुए NDRF की 21 टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके साथ-साथ दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक की, जिसमें चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) के चलते सभी केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आवश्यक संसाधनों का विवरण देने के लिए कहा है. गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट है. तीन जून को समंदर तट से तूफान टकराएगा.
नई दिल्ली:- निसर्ग तूफान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात ( Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की. वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग को देखते हुए NDRF की 21 टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके साथ-साथ दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक की, जिसमें चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) के चलते सभी केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आवश्यक संसाधनों का विवरण देने के लिए कहा है. गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट है. तीन जून को समंदर तट से तूफान टकराएगा.
मौसम विभाग ने उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट के लिए एक 'येलो' चेतावनी जारी की किया है. आईएमडी ने आगाह किया कि चक्रवाती तूफान निसर्ग मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय जिलों को गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों से अधिक प्रभावित करेगा. अरब सागर में डिप्रेशन तीव्र होकर एक गंभीर चक्रवाती तूफान निसर्ग में परिवर्तित होने वाला है. तूफान के मद्देनजर समंदर में मछुवारों के जाने पर रोक लगा दी गई है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और निसर्ग तूफान का खतरा सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गई है. इससे पहले ओडिशा तट को पार करने और पश्चिम बंगाल तट पर अम्फान दस्तक देने के बाद राज्य के तटीय क्षेत्रों में तबाही का मंजर छोड़ा था. अम्फान तूफान के कारण दोनों राज्यों में तबाही का मंजर देखा गया था और कई लोगों की मौत हो गई थी.