नगा मुद्दों पर अभी बातचीत जारी, संभावित समाधान पर कोई रिपोर्ट सिर्फ अटकलबाजी: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली, 12 सितंबर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली में नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में नागा समूहों के राजनीतिक नेतृत्व के व्यापक स्पेक्ट्रम के साथ मुलाकात की. गृह मंत्रालय ने इस बैठक के बाद कहा कि नागा मुद्दों पर बातचीत अभी भी जारी है. इस वार्ता के दौरान विभिन्न मुद्दों के संभावित समाधान पर कोई रिपोर्ट केवल अटकलबाजी होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. नागा मुद्दों पर हमारी बातचीत कई सालों से चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि पूर्वोत्तर को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाया जाए. बयान में आगे कहा गया कि इस संकल्प के साथ भारत सरकार का प्रयास रहा है कि नागा वार्ता में शामिल कई जटिल मुद्दों को इस तरह से सुलझाया जाए कि वार्ता के समापन पर सभी को संतुष्टि हो. यह भी पढ़ें : UP: छात्रा ने 6 साथियों की तरफ से दुष्कर्म की धमकी मिलने पर जहर खाया

चूंकि बातचीत अभी भी जारी है, इसलिए वार्ता के दौरान विभिन्न मुद्दों के संभावित समाधान पर कोई रिपोर्ट केवल अटकलबाजी होगी. गौरतलब है कि नागा संगठनों ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके राजनीतिक मुद्दों को जल्द सुलझाने की मांग की थी.