PF Withdrawal: इमरजेंसी में है पैसों की जरूरत? PF अकाउंट से निकालें 1 लाख रुपये; ये रहा पूरा प्रोसेस

किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के समय पीएफ खाते से 1 लाख रुपये तक का मेडिकल एडवांस निकाल सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इमरजेंसी में अपने पीएफ खाते से 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं.

रुपया (Photo Credits: PTI)

PF Withdrawal: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देशभर में बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ओमिक्रॉन के साथ देश में महामारी की तीसरी लहर आ गई है. देश में गुरुवार को कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए. कोरोना कि इस खतरनाक रफ्तार से हर कोई चिंतित है. इस बीच EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए बड़ी सुविधा शुरू कर दी है. इसके तहत कोई भी मेंबर जरूरत पड़ने पर बिना कोई दस्‍तावेज जमा किए अपने पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपये तक निकाल सकता है. EPFO ने बढ़ाई PF नॉमिनेशन फाइल करने की डेडलाइन, घर बैठे ऐसे करें नॉमिनी का ई-नॉमिनेशन- यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.

ईपीएफओ नौकरीपेशा लोगों को मेडिकल एडवांस क्लेम (Medical Advance Claim) के तहत यह सुविधा दे रहा है. ईपीएफओ ने कहा कि अगर जानलेवा बीमारी होने पर मरीज को अस्‍पताल में भर्ती कराने के लिए तत्‍काल 1 लाख रुपये की जरूरत है तो पीएफ अकाउंट होल्‍डर इस सुविधा से फायदा ले सकता है. ईपीएफओ ने ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर ये जानकारी दी है.

किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के समय पीएफ खाते से 1 लाख रुपये तक का मेडिकल एडवांस निकाल सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इमरजेंसी में अपने पीएफ खाते से 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं. इस सुविधा के तहत आपको आवेदन करते समय कोई भी बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. आपको पीएफ से मेडिकल एडवांस के लिए एप्लाई करना है और 1 घंटे में पैसा आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

मेडिकल एडवांस क्लेम करने वाले कर्मचारी के मरीज को सरकारी/पब्लिक सेक्टर यूनिट/CGHS पैनल अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. इसके बाद ही आप मेडिकल क्लेम के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं.

ध्यान दें इस सुविधा के तहत आप सिर्फ 1 लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकते हैं. अगर आप वर्किंग डे में आवेदन कर रहे हैं तो अगले ही दिन आपका पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

Share Now

\