पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने जुमले से बीजेपी पर एक बार फिर से बड़ा हमला किया. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं, किसी के पास काला धन मिला नहीं, गंगा साफ हुई नहीं, सीमा पर शहादतें घटीं नहीं. तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ???. एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!. उनके इस बयान के बाद बीजेपी भड़क गई है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा था. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नही राजनीति कहते है-चाणक्य (Chanakya).' इसी ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने अंग्रेजी में भी एक लाइन लिखी है, जिसका मतलब है- 'युद्ध एक विफल सरकार का आश्रय है, आप अपने खोखले राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जीवन और जवानों का बलिदान करेंगे.'
कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं,
किसी के पास काला धन मिला नहीं,
गंगा साफ हुई नहीं,
सीमा पर शहादतें घटीं नहीं|
तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ???
एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल! pic.twitter.com/QYvGJqlbRh
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 12, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की करतूत की वजह से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. सिद्धू के इस बयान की कई सारी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की थी.