Indira Gandhi Peace Prize 2019: सर डेविड एटनबरो को मिला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
नई दिल्ली: देश की पहली महिला पीएम और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 102वीं जयंती है. उनकी स्मृति में हर साल इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट (Indira Gandhi Memorial Trust) हर साल उनके जन्म दिन के खास मौके पर शांति एवं समाज के लिए काम करने वाले किसी व्यक्ति या संगठन को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से नवाजती है. इस खास पुरस्कार के लिए इस साल सर डेविड एटनबरो (Sir David Attenborough) को चुना गया है. इस प्रतिष्टित पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
बता दें कि एटनबरो एक मशहूर प्रकृतिवादी और प्रसारक हैं. इंदिरा गांधी स्मारक न्यास की ओर से जारी बयान के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार के सम्मान हेतु सर एटनबरो का चयन किया है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे, शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित
जानें क्या है इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
यह पुरस्कार इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट की तरफ से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. इंदिरा गांधी शांति का पहला पुरस्कार साल 1986 में पार्लियामेंट्रियंस फॉर ग्लोबल एक्शन को दिया गया था.