Nashik Water Crisis: नासिक में गहराया जल संकट, पानी के लिए जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण (Watch Video)
Nashik Water Crisis | Photo: ANI

नासिक के कई गांव गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं. नासिक के पेठ तालुका के गंगोदवारी गांव के निवासी दस साल से चली आ रही पानी की कमी के बीच अपनी जरूरतों के लिए पानी लेने के लिए हर दिन 70 फुट के कुएं से नीचे उतरने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. महाराष्ट्र राज्य के नासिक और पेठ में तापमान बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या विकट होती जा रही है. गंगोदबाड़ी गांव के स्त्री-पुरुष अपने घड़ों में पानी भरने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतरते हैं.

गंगोदवारी गांव के सरपंच मोहन गवली ने कहा, "हमारे गांव में यह जल संकट लगभग पिछले 10 वर्षों से चल रहा है … महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर इस कुएं में प्रवेश करती हैं, हमेशा गिरने का डर रहता है. वे (महिलाएं) कई बार रात में भी आती हैं."