Donald Trump India Visit: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने बच्चों की 'हैप्पीनेस क्लास' से हुईं प्रेरित
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार की दोपहर दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोती बाग इलाके के सर्वोदय स्कूल में 'हैप्पीनेस क्लास' देखने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 'हैप्पीनेस क्लास' से प्रेरित हैं
नई दिल्ली: अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार की दोपहर दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोती बाग इलाके के सर्वोदय स्कूल में 'हैप्पीनेस क्लास' देखने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 'हैप्पीनेस क्लास' से प्रेरित हैं. इस अवसर पर मेलानिया के साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट भी रहे. मेलानिया के स्वागत में बच्चे भारतीय और अमेरिकी झंडे लहराते नजर आए. माथे पर तिलक लगाए मेलानिया ट्रंप ने स्कूल में कदम रखा और एक छात्र के साथ हाथ मिलाया। 'हैप्पीनेस क्लास' में कुल 24 छात्र थे, जिनके साथ मेलानिया ने समय बिताया.
अमेरिका की प्रथम महिला ने पाठ्यक्रम को देखने के बाद कहा, "हम सभी के लिए अपना दिन शुरू करने के लिए इससे बेहतर तरीका नहीं सोच सकती." उन्होंने कहा कि वह 'हैप्पीनेस क्लास' से प्रेरित हैं. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को भी सराहा. मेलानिया ने कहा, "यहां शिक्षकों की मेहनत, बच्चों का समर्पण और लगन साफ नजर आती है। यह बहुत शानदार स्कूल है। मैंने हैप्पीनेस क्लास में पाठ्यक्रम का जायजा लिया. ऐसे कार्यक्रम दुनिया के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। हमारे बेहतरीन स्वागत के लिए आपका शुक्रिया. यह भी पढ़े: मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से हटा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम, जानें वजह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम मेलानिया ट्रंप के स्कूल में किए गए दौरे से हटाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल मेलानिया जिस स्कूल में हैप्पीनेस क्लास के पाठ्यक्रम को जानने पहुंची थी, वह दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है और आम आदमी पार्टी चाहती थी कि इस अवसर पर दिल्ली सरकार या मुख्यमंत्री को भी शामिल किया जाना चाहिए था.
इस मुद्दे पर नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा, "मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति पर कोई आपत्ति नहीं है। हम उनका सम्मान करते हैं. यह कोई राजनीतिक घटनाक्रम नहीं है. दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा, स्कूल और छात्रों पर ध्यान केंद्रित करना सबसे अच्छा है.