हवाई यात्रा के दौरान 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, फ्लाइट की हुई नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच पाई जान
विमान I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

विमान में सफर के दौरान आठ साल की बच्ची को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ (Lucknow) से मुंबई (Mumbai) जा रही फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी. विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. विमान में 8 साल की आयुषी पुनवासी प्रजापति (Ayushi Punvasi Prajapati) अपने मां-पिता के साथ सफर कर रही थी. दरअसल बच्ची की तबियत नासाज थी. जिसका इलाज कराने के लिए मां-बाप उसे मुंबई लेकर आ रहे थे. लेकिन उससे पहले बच्ची की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुषी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के सहेरिखास गांव की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था. आयुषी एनीमिया नामक बीमारी से पीड़ित थी. इसी बिमारी के इलाज के परिवार के लोग बच्ची को मुंबई लेकर आ रहे थे. गई. वहीं, इस दौरान पूरी कोशिश की गई कि बच्ची को बचाया जा सके. बुलंदशहर: लिव-इन पार्टनर के साथ कांस्टेबल ने थाने में की शादी, पुलिस अधिकारी बनें बाराती.

आयुषी के शरीर हीमोग्लोबिन की मात्रा 2.5 थी. में लेकिन उसी दौरान विमान में यात्रा के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और विमान को यहां बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. आयुषी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं परिवार में मातम पसरा है और मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है.