Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर आज लगनी है फाइनल मुहर, MVA की बैठक में बन जाएगी बात?
Sanjay Raut | ANI

मुंबई: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस INDI Alliance गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग पर लगातार फैसले ले रहा है. इसी बीच अब महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए बुधवार को अहम बैठक होनी है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वे महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से अधिकतर के बंटवारे पर समझौते पर पहुंच गए हैं और अंतिम बैठक बुधवार को होगी. संजय राउत ने कहा, "सीटों को आज अंतिम रूप दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बाद, महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है. इसमें 48 लोकसभा सीटें हैं... हम वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर का सम्मान करते हैं और हम हम उसे वह सब कुछ देने के लिए तैयार हैं जो वह चाहता है."

संजय राउत ने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर से उनका प्रस्ताव मांगा गया था जिस पर बुधवार को उनकी उपस्थिति में चर्चा की जाएगी. Read Also: CAA Before Lok Sabha Polls Announcement: मार्च में लागू हो सकता है CAA, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव.

सीट शेयरिंग पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘‘अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों पर हमारी सहमति बन गई है. कल अंतिम बैठक होगी और समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा एमवीए के वरिष्ठ नेता घोषणा करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी 48 सीटों पर जीत के लिए चुनाव लड़ेंगे.’’ पटोले ने कहा कि लोगों को एमवीए पर भरोसा है क्योंकि केंद्र और राज्य की सरकारें बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही हैं.