लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से बसों से प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर सियासत गरमा गई है. यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के निजी सचिव संदीप सिंह (Sandeep Singh) और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है. सरकार के साथ पुलिस का आरोप है कि कांग्रेस की तरफ से जो बसों के नंबर दिए थे वे नंबर सभी बसों के नहीं थे. बल्कि उसमें कई नंबर, ट्रक, ऑटो, बाइक और दूसरे अन्य गाड़ियों के नंबर थे. जो गलत जानकरी देने के आरोप में पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
वहीं इसके पहले मुंबई समेत महाराष्ट्र में 13 28 पुलिस के जवानकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जा चुके हैं. जिसकी वजहसे राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाईं थी की उनके पुलिस के जवान दिन रात काम करते हुए थक गए हैं और पुलिस के जवान कोविड-19 से संक्रमित भी पाए गए हैं. जिन्हें आराम की जरूरत है. इसलिए महाराष्ट्र को सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवानों की टुकड़ी दी जाए. सरकार के इस अनुरोध के बाद राज्य सरकार को सीआरपीएफ के जवान दिए गए है. यह भी पढ़े: मुंबई: BEST वर्कर्स की हड़ताल खत्म, शहर में आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए शुरू की सर्विस
बेस्ट के 9 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित:
9 more BEST employees have tested positive for #COVID19. Total positive cases in BEST is now 137: BEST Public Relations Officer #Mumbai pic.twitter.com/neTMIID6WR
— ANI (@ANI) May 19, 2020
कोरोना वायरस महामारी के चलते मुंबई में अब तक 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं 734 लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी है. भारत के किसी एक शहर में कोरोना प्रभावितों की यह सर्वाधिक संख्या है. वहीं पूरे महामाराष्ट्र में कोविड-19 के 35,058 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 1,249 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.