Woman Transfers Rs 7 Lakh to Wrong Account: मुंबई से सटे मीरा रोड में रहने वाली एक महिला गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में 7 लाख रुपए गलती ट्रांसफर कर दिए थे. पैसे ट्रांसफर करने के बाद महिला को गलती मालूम पड़ा. जिसके बाद वह खाताधारक से किसी तरह से संपर्क करके पैसे वापस करने का अनुरोध किया. लेकिन वह यह कहते हुए पैसे वापस करने से इनकार कर दिया कि उसके खाते में जो पैसे आये हैं, वह लॉटरी में जीते हुए पैसे है. इसलिए उस पैसे को वह वापस नहीं करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मीरा रोड में रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने 29 जून को अपने एक रिश्तेदार को पैसे ट्रांसफर कर रही थी. लेकिन पैस भेजते समय वह गलत बैंक खाता नंबर डाल दिया. ऐसे में वह पैसा सही खाते में जाने के बजाए किसी और के खाते में चले गए. महिला का पैसे वापस मिल जाए उसने बैंक से भी संपर्क किया. लेकिन उनकी तरह से कोई मदद नहीं मिली. बैंक की तरफ से कहा गया कि यह उनकी गलती है. इसलिए इस मामले में वे कुछ भी मदद नहीं कर सकते है. यह भी पढ़े: KYC Fraud: मुंबई पुलिस ने खाते में सेंधमारी करने वाले ‘नटवरलाल’ को किया गिरफ्तार, केवाईसी अपडेट के बहाने ऐसे बनाता था शिकार
सावधान मुंबईकर!
विवाह नोंदणीच्या संकेतस्थळांवर फसवणुकीबाबत घ्यावयाची खबरदारी.#CyberSafety#CyberSafeMumbai pic.twitter.com/Mc1ZSop9KU
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 4, 2022
महिला को बैंक की तरफ से मदद नहीं मिलने और खाताधारक की तरफ से पैसे वापस करने से इनकार करने के बाद 30 जून को वसई विरार साइबर सेल से संपर्क किया. पुलिस ने पैसा प्राप्त करने वाले खाताधारक से संपर्क करने के बाद पहले महिला का पैसे वापस करने का अनुरोध किया. लेकिन जब पुलिस के सामने भी वह पैसे वापस करने को लेकर टाल मटोल करने लगा तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. इसके बाद वह पैसे देने के लिए तैयार हो गया. पुलिस की मदद से महिला को 2 जुलाई को पैसे वापस मिल गए. जानकरी के अनुसार खाताधारक मुंबई में रहता है.