Holi 2019: मुंबई में होलिका के साथ जलेगा आज आतंकी अजहर मसूद और PUBG का पुतला
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के भारत के प्रयासों में बार-बार अड़ंगा लगाने से चीन इस बार भी बाज नहीं आया. वहीं होलिका दहन से पहले जमशेदपुर में व्यपारियों ने चीनी समान जलाकर चीन का विरोध किया था
आज देशभर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा. शाम के समय होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. इसी बीच मुंबई (Mumbai) के वर्ली (Worli) इलाके में एक अनोखी होलिका बनाई गई है. जिसमें इस बार होलिका के साथ जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के पुतले को दहन किया जाएगा. इसके साथ PUBG गेम का भी दहन किया जाएगा. पुलवामा हमले के बाद जिस तरह पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ी दिखी. हर किसी ने आतंक का जमकर विरोध किया.
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के भारत के प्रयासों में बार-बार अड़ंगा लगाने से चीन इस बार भी बाज नहीं आया. वहीं होलिका दहन से पहले जमशेदपुर में व्यपारियों ने चीनी समान जलाकर चीन का विरोध किया था.
यह भी पढ़ें:- Holi 2019: क्यों मनाई जाती है होली, जानिए इससे जुड़ी पौराणिक कथा और महत्त्व
बता दें कि होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस बार 21 मार्च को होली का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले यानी 20 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-
20 मार्च 2019 को रात 20.58 से रात 24.23 बजे तक.