मुंबई के ताज होटल को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के प्रसिद्ध ताज होटल (Taj Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पाकिस्तान (Pakistan) से आए धमकी भरे कॉल के बाद प्रतिष्ठित होटल और उसके आसपास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

मुंबई के ताज होटल को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
ताज होटल (Photo credits: wikimedia commons)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के प्रसिद्ध ताज होटल (Taj Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पाकिस्तान (Pakistan) से आए धमकी भरे कॉल के बाद प्रतिष्ठित होटल और उसके आसपास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

मुंबई पुलिस ने एक बयान में बताया कि कल (29 जून) को पाकिस्तान के कराची से एक फोन आया और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद ताज होटल और इसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोमवार को आधी रात को पाकिस्तान से आए फोन ने 5-सितारा होटल पर आतंकी हमले की धमकी दी है. कथित तौर पर यह कॉल पाकिस्तानी नंबर से किया गया था. मुंबई में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 92 और मरीजों की मौत

मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. पुलिस ने होटल और आसपास के प्रसिद्ध होटलों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. जबकि धमकी की कॉल को देखते हुए तटीय गश्त और निगरानी भी चौकन्नी कर दी गई है. कसाब की पहचान करने वाले गवाह का निधन

उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में मुंबई स्थित चार फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. मुंबई पुलिस ने तब बताया था कि कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य ने लीला होटल (The Leela Hotel), ग्रैंड हयात (Grand Hyatt), रमाडा (Ramada) और नरेंद्र मेहता की सेवन इलेवन होटल (Seven Eleven Hotels) पर हमले की धमकी दी.

पहले भी मिली है धमकी-

साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए भीषण आतंकी हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि करीब 300 लोग जख्मी हुए थे. तक़रीबन 60 घंटे तक चले इस नृशंस आतंकी हमले में 28 विदेशी नागरिक भी मारे गए थे. जांच में यह बात पता चली कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकी हथियारों से लैश होकर कराची से समुद्री मार्ग से नाव के जरिए मुंबई में दाखिल हुए. इसमें से एक आतंकी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) जिंदा पकड़ा गया था. आतंकी कसाब को बाद में 21 सितंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल (Yerwada Jail) में फांसी दी गई थी.


संबंधित खबरें

सीमा पार से आतंक पर नहीं लगी लगाम; विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को जमकर घेरा

How To Watch World Championship of Legends 2025 Live Streaming In India: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का इस दिन से होगा आगाज, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त; बस एक क्लिक पर जानें लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

Uber Shuttle सेवा मुंबई में शनिवार से बंद, जानें क्या है वजह और किस पर होगा सबसे ज्यादा असर

Dpboss Kalyan Satta Matka Mumbai: क्या है कल्याण बाजार चार्ट? समझें सट्टा के खेल में कैसे करता है यह काम

\