मुंबई में फिर लगाई गई धारा-144, बेवजह घरों से निकलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुंबई के एक ही थाने के 12 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. जिससे पूरे पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जेजे मार्ग थाने के छह उप-निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मी सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए.
मुंबई: दर्श की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लागातार बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) के साथ ही मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 (Section 144) लागू कर दिया है, ताकि लोग घरों से बाहर कम निकलें और महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ मिल सके. इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मुंबई में 17 मई 2020 तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बाताया कि सभी गैर-जरूरी सेवाओं के लिए एक या एक से अधिक व्यक्तियों की आवाजाही (मेडिकल कारणों को छोड़कर) रात 8 से सुबह 7 बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगी. मुंबई: धारावी में COVID-19 के 42 नए मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 632 पहुंचा- 20 की मौत
लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा “लॉकडाउन के अपने नियम हैं और इसके अपवाद भी हैं. कल से अकेली दुकानों में ग्राहकों की भीड़ से बचने के लिए लिए टोकन जारी किए जाएंगे. अगर सोशल डिस्टन्सिंग को नहीं माना गया तो, खुली सेवाओं पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.”
उधर, मुंबई के एक ही थाने के 12 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. जिससे पूरे पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जेजे मार्ग थाने के छह उप-निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मी सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. जेजे मार्ग पुलिस थाना सरकारी जेजे अस्पताल से सटा हुआ है. एक अधिकारी ने कहा कि 12 में से आठ पुलिसकर्मियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद इनके सपर्क में आए 40 लोगों को ऐहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को गत 24 घंटे में जानलेवा वायरस के संक्रमण के 510 नये केस मिले थे. इसके साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 9,123 तक पहुंच गई है. वहीं महानगर में 18 और लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 361 लोग मारे गए है, जबकि 1,908 मरीजों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.