26/11 मुंबई आतंकी हमलें के हीरों ‘मैक्स’ डॉग पर बनेगी फिल्म
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान अपनी जान पर खेलकर एक जानवर ने हजारों मुंबईकरों की जान बचाई थी. यह मुंबई पुलिस में तैनात मैक्स नाम का स्निफर डॉग था. जिसे फ़रिश्ता कहा जाय तो कम नही होगा.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान अपनी जान पर खेलकर एक जानवर ने हजारों मुंबईकरों की जान बचाई थी. यह मुंबई पुलिस में तैनात मैक्स नाम का स्निफर डॉग था. जिसे फ़रिश्ता कहा जाय तो कम नही होगा क्योंकि मैक्स ने एक दो नहीं बल्कि हजारो लोगो की जान बचाई थी. जिस पर अब फिल्म बनने जा रही है.
ये फिल्म जाबा स्निफर डॉग मैक्स की जिंदगी पर आधारित होगी. इस फिल्म को बनानेवाले सुरेंद्र तंवर के अनुसार इस फिल्म का शीर्षक ‘मैक्स भाई’ होगा. उन्होंने बताया कहानी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. फिल्म कहां शूट करना है इसकी लोकेशन फिलहाल देखी जा रही है.
उन्होंने बताया “यह फिल्म अगस्त 2019 तक तैयार हो जाएगी. खिलाड़ी, अभिनेता और नेता की बायोपिक तो बन चुकी हैं. इसलिए मैंने डागी की बायोपिक बनाने का फैसला लिया है.”
ज्ञात हो कि स्निफर डॉग मैक्स ने मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले के दौरान 8 किलो आरडीएक्स विस्फोटक, डिटोनेटर और 25 ग्रेनाइट को बाहर से ही सूंघकर ढूंढ निकाला था. जिससे एक बड़ा धमाका टल गया और इस वजह से सैकड़ों लोगो की जान बच गई थी.
इस बहादुरी के लिए उसे गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया. मैक्स को ये मेडल खुद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पहनाया था. इसके अलावा उसने 2006 के 7/11 हमले और 2011 के जावेरी बाजार ब्लास्ट के दौरान भी विस्फोटक सामग्री का पता लगाने में काफी मदद की थी. मुंबई पुलिस को 10 वर्ष की सेवा देने के बाद मैक्स 2015 में रिटायर हो गया. 8 अप्रैल, 2016 को उसकी मौत हो गई.