Tata Mumbai Marathon 2019: जीत के लिए इथियोपियाई और कीनियाई धावकों के बीच रविवार को होगा मुकाबला

इथियोपिया और कीनिया के साथ अफ्रीका के शीर्ष धावकों के बीच रविवार को यहां होने वाली 16वें टाटा मुंबई मैराथन में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. मैराथन की ईनामी राशि 405000 डालर होगी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

मुंबई: इथियोपिया और कीनिया के साथ अफ्रीका के शीर्ष धावकों के बीच रविवार को यहां होने वाली 16वें टाटा मुंबई मैराथन में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. मैराथन की ईनामी राशि 405000 डालर होगी. जिसमें विजेता को 45,000 डालर मिलेंगे. पिछले साल पुरूष और महिला वर्ग का खिताब इथियोपिया के धावकों क्रमश: अबीरा कुमा और अमाने गोबीना ने जीता था. इस मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में कुमा का रिकार्ड सबसे बेहतर है. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में रोटरडम मैराथन में दो घंटे पांच मिनट 50 सेकंड का समय लिया था. उन्हें हालाकि कीनिया की तिकड़ी जैकब केंडगोर, एलिजा केमबोई और कॉसमस लैगत के साथ अपने देश के अयचीव बेंटी से कड़ी टक्कर मिलेगी। इस सभी खिलाड़ियों का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे आठ मिनट 15 सेकंड से कम है.

महिला धावकों में 2018 में एशिया की सबसे बड़ी आईएएएफ गोल्ड लेबल रोड रेस की विजेता अमाने को पता है कि इस रेस को जीतने के क्या मायने है। 36 साल की इस खिलाड़ी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 21 मिनट 51 सेकंड है. इस कोर्स का रिकार्ड कीनिया की वालेंटिना किपकेटेर के नाम है जिन्होंने 2013 में दो घंटे 24 मिनट 33 सेकंड का समय लिया था. अमाने को पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराने के लिए दिनकेश मेकाश (2014-15 की चैम्पियन) और शुको गेनेमो (2016 की चैम्पियन) की चुनौती से पार पाना होगा. भारतीय धावकों में पिछले साल शीर्ष पर रहे टी गोपी और सुधा सिंह एक बार फिर अपनी सफलता दोहराना चाहेंगे. यह भी पढ़े: टाटा मुंबई मैराथन 2019: रविवार को मुंबई के ये प्रमुख रास्तें रहेंगे बंद, ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी

पुरूषों में गोपी को कोर्स रिकार्डधारी (भारतीय धावकों में) नितेन्द्र सिंह रावत (2016) और 2014 तथा 2015 में सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे करण सिंह से कड़ी चुनौती मिलेगी.गोपी 2017 में एशियाई चैम्पियन (दो घंटे 15 मिनट और 31 सेकंड) बने लेकिन उन्होंने रियो ओलंपिक (दो घंटे 15 मिनट और 25 सेकंड) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था जो विदेशी सरजमीं में भारतीय रिकार्ड है. रावत ने 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में दो घंटे 15 मिनट और 18 सेकंड का समय लिया था और उनके नाम हाफ मैराथन का राष्ट्रीय रिकार्ड भी है. करण ने हाल में वसई विरार मैराथन में दो घंटे 22 मिनट और 17 सेकेंड का समय लिया था. महिलाओं में मुख्य मुकाबला 2018 के एशियाई खेलों में स्टेपलचेज में रजत पदक विजेता रही सुधा सिंह और मुंबई मैराथन में दो बार भारतीयों में शीर्ष पर रही ज्योति गावते के बीच होने की संभावना हैं. मैराथन के शीर्ष तीन भारतीय को क्रमश: पांच लाख, चार लाख और तीन लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। कोर्स रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ियों को दो लाख रुपये दिये जाएंगे.

Share Now

\