मकान मालिक ने किराए पर रह रही लड़कियों को बनाया अपनी गंदी नियत का शिकार, बनाया उनका वीडियो

दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग स्थित पुलिस ने 19 दिसंबर को 47 साल के एक मकान मालिक को गिरफ्तार किया था, जिस पर तीन लड़कियों के कमरे में कथित तौर पर छुपे हुए कैमरे लगाकर उनके वीडियो और ऑडियो क्लिपिंग्स बनाने का आरोप है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: अगर आप किराए पर या पेइंग गेस्ट (paying Guest) के तौर पर रहती हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह खबर आपके बेहद काम की है. हो सकता है कि आप बतौर पेइंग गेस्ट या किराए पर जिस कमरे में रह रही हैं, वहां चोरी-छुपे कोई आपकी हर गतिविधि को कैद कर रहा हो और आपकी जानकारी के बगैर आपका वीडियो (Video) बना रहा हो. दरअसल. दक्षिण मुंबई (South Mumbai) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मकान मालिक पर किराए पर रह रही लड़कियों के वीडियो बनाने का आरोप लगा है.

दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग स्थित पुलिस ने 19 दिसंबर को 47 साल के एक मकान मालिक (Landlord) को गिरफ्तार (Arrested) किया था, जिस पर तीन लड़कियों के कमरे में कथित तौर पर छुपे हुए कैमरे लगाकर उनके वीडियो और ऑडियो क्लिपिंग्स बनाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ये लड़कियां (Girls) बतौर पेइंग गेस्ट आरोपी शख्स के 4 बेडरुम वाले अपार्टमेंट में रहती हैं.

पुलिस की मानें तो आरोपी की अभी तक शादी नहीं हुई है और वो अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ उस अपार्टमेंट में रहता है. उसका गिफ्ट बॉक्स की ट्रेडिंग का बिजनेस है. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी छुपे हुए कैमरों को सीज कर लिया, जिसे उसने अपने हाइएंड मोबाइल फोन के चार्जर में लगाया था, जिसमें उसने अपने पेइंग गेस्ट लड़कियों की बहुत सारी वीडियो और ऑडियो क्लिपिंग को रिकॉर्ड किया था. यह भी पढ़ें: हरियाणा: पुलिस अधिकारी ने महिला वकील को भेजा अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकी

पुलिस के मुताबिक आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब लड़कियों को इस बात का शक हुआ कि वो उनकी सारी बातों को सुनता है और ठीक उसी तरह से दोहराता है. दरअसल, मकान में रह रही एक लड़की को कमरे में एक इलेक्ट्रीक चार्जर मिला. अपने शक को पुख्ता करने के लिए लड़की ने उस चार्जर पर कपड़ा रख दिया, जिसके बाद फौरन कमरे की चेकिंग के बहाने मकान मालिक उनके कमरे में आया और उनसे पूछा कि उन्होंने उस पर कपड़ा क्यों रख दिया?

लड़कियों ने जब इस चार्जर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह चार्जर उसके टीवी का एंटीना बूस्टर है. फिर लड़कियों ने उस चार्जर की तस्वीर खींची और उसके बारे में पता लगाया तब जाकर उन्हें पता चला कि वह एक छुपा हुआ कैमरा है जिसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. मकान मालिक की इस गंदी हरकत का पर्दाफाश होते ही लड़कियों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

बहरहाल, इस खबर के बाद किराए पर रहने वाली लड़कियों को बेहद सतर्क हो जाना चाहिए और अपने कमरे की अच्छे से जांच करनी चाहिए कि कहीं कोई छुपा हुआ कैमरा पंखे के रेग्युलेटर, टेबल घड़ी, बल्ब, इलेक्ट्रीक प्लग और मोबाइल चार्जर में आपकी नजरों से बचाकर तो नहीं रखा गया है.

Share Now

\