मुंबई में भारी बारिश से टूट सकते है पुराने सभी रिकॉर्ड, बाहर निकलने से करें पहरेज
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार जारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुंबईकरों को बाहर निकलने से पहरेज करने की हिदायत दी है. मुंबई में 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन बेहाल हैं.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार जारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुंबईकरों को बाहर निकलने से पहरेज करने की हिदायत दी है. मुंबई में 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन बेहाल हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मानसून ने मुंबई में दस्तक दें दी है. आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है. विभाग का दक्षिण कोकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है.
मॉनसून की दस्तक के साथ ही मुंबई में हर साल की तरह ही जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. बारिश से लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है और देरी से चल रही है. बारिश के चलते विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शहर में 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया गया था.
वहीँ चेतावनी के बाद बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. अलर्ट के बाद ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है. मलाड,कोलाबा,वर्ली, घाटकोपर, ट्रॉम्बे में नौसेना तैनात की गई है. कहा जा रहा है कि आज और कल इन दों दिनों में मुंबई में भारी बारिश पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
बीएमसी ने समंदर में हाई टाइड्स आने की एडवाइजरी जारी की है. बीएमसी के आपदा नियंत्रण प्रबंधन के मुताबिक इस वर्ष मानसून के दौरान समुद्र में कुल 24 हाई टाइड्स आएंगे. इस दौरान समंदर में 4.6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है. हाई टाइड के समय लोगों को समंदर से दूर रहने को कहा गया है. Mumbai Rains: इन दिनों भूलकर भी न जाएं समंदर के किनारे, हाई टाइड्स से उठेंगी ऊंची-ऊंची लहरें