मुंबई: लोकमान्य तिलक स्टेशन पर खड़ी शालीमार एक्सप्रेस में मिली जिलेटिन की 5 छड़ें, मचा हड़कंप-जांच शुरू

खबर की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं जगह को खाली करा दिया गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसे किसने यहां रखा है और उसके पीछे क्या मकसद था. फिलहाल पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारीयों की निगरानी में की जा रही है

शालीमार एक्सप्रेस में मिली जिलेटिन की 5 छड़ें (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है. यही कारण है कि यहां कि सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस हमेशा अलर्ट रहते हैं. लोकमान्य तिलक टर्मिनस  (Lokmanya Tilak Terminus) पर उस वक्त पर हड़कंप गया शालीमार एक्सप्रेस (Shalimar Express) में 5 जिलेटिन की छड़ें मिली. खबर की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं जगह को खाली करा दिया गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसे किसने यहां रखा है और उसके पीछे क्या मकसद था. फिलहाल पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारीयों की निगरानी में की जा रही है.

बता दें कि नवी मुंबई से सटे उरन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अल बगदादी की तारीफ में संदेश लिखा मिला है. लिखने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद की तारीफ की है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. शुरुवाती जांच में पुलिस का मानना है कि यह एक मजाक भी सकता है. लेकिन मामले की पूरी गंभीरता से जांच की बात कह रही है और अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- नवी मुंबईः पुल पर लिखा मिला IS और आतंकी हाफिज सईद की तारीफ में संदेश, पुलिस जांच में जुटी

सीरयल ट्रेन ब्लास्ट जब दहल गई थी मुंबई 

11 जुलाई 2006 का दिन भला कोई कैसे भूल सकता है. इस दिन मायानगरी मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से दलह गई थी. आतंकियों ने मुंबई की लोकल ट्रेन को अपना निशाना बनाया था. मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में एक के बाद एक लगातार 11 मिनट में सात जगह पर ब्लास्ट हुए थे. इस सीरियल ट्रेन ब्लास्ट में 188 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

क्या हैं जिलेटिन की छड़ें

बता दें कि जिलेटिन एक विस्फोटक है. आमतौर पर जिलेटिन से बनी छड़ों का उपयोग गिट्टी क्रशर पर चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है. इन्हें निर्माण कार्य के दौरान उपयोग में लाया जाता है जैसे कि पुरानी इमारतों को गिराने के लिए. विस्फोटक विशेषज्ञ जिलेटिन का प्रयोग करते है और उसके लिए सरकारी विभागों से इसकी अनुमति ली जाती है. लेकिन इसी को आतंकी बेगुनाहों की जान लेने और ब्लास्ट के लिए यूज करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\