मुंबई के बोरीवली में बम जैसा दिखने वाला संदिग्ध वस्तु बरामद, मचा हड़कंप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

मुंबई के बोरीवली इलाके में बम जैसा दिखने वाला संदिग्ध वस्तु बरामद किया है. इस बम को इस इलाके में स्तिथ एक जूनियर कॉलेज के बस अटेंडेंट के तौर पर काम करने वाली महिला ने सबसे पहले देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी. महिला द्वारा कॉलेज को खबर दिए जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद पुलिस बम निरोधी दस्ता के साथ घटना स्थल पहुंचकर संदिग्ध वस्तु जैसा दिखने वाले बम को बरामद किया.

मौके वारदात और पहुंची पुलिस और बम निरोधी दस्ते ने जब उस बम को बरामद किया तो मालूम पड़ा कि वह नकली बम है. जिसके बाद उस इलाके के लोगों ने कुछ समय बाद राहत की सांस ली. यह भी पढ़े: अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले 4 सूतली और 10 पाइप बम बरामद

बता दें कि इस बम को बोरीवली के गोराई इलाके में स्तिथ डंपिंग ग्राउंड के पास से बरामद किया गया हैं. हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में लगी है कि नकली किस्म का दिखने वाला यह बम यहां कैसे पहुंचा. ज्ञात हो कि इसके पहले मुंबई से सटे मीरारोड इलाके से कम तीव्रता वाला बम को पुलिस ने बरामद किया था