Mumbai Shocker: दादर में घर के बाहर खेलते समय 8 साल के बच्चे को मां के प्रेमी ने किया अगवा, शिवड़ी से छुड़ाया गया

दादर के नायगांव इलाके में रहने वाली एक महिला का 8 साल का बच्चा घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. बच्चे के लापता होने के बाद परेशान मां ने पहले उसे खुद ढूढा. लेकिन बच्चे का कही पर भी पता नहीं चलने पर महिला ने इसकी शिकायत भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन (Bhoiwada Police Station) में दर्ज करवाई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: दादर (Dadar) के नायगांव इलाके में रहने वाली एक महिला का 8 साल का बच्चा घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. बच्चे के लापता होने के बाद परेशान मां ने पहले उसे खुद ढूढा. लेकिन बच्चे का कही पर भी पता नहीं चलने पर महिला ने इसकी शिकायत भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन (Bhoiwada Police Station) में दर्ज करवाई. पुलिस ने महिला के शिकायत के बाद लापता होने के बाद पहले लगा कि उसका पूर्व पति जो उसे छोड़ दिया हैं. उसके पास होगा, लेकिन पुलिस ने जब महिला के पूर्व पति से जब संपर्क किया तो मालूम पड़ा की बच्चा उसके पास नहीं हैं. इसके बाद पुलिस को महिला से खबर लगी की उसका प्रेमी (Boyfriend) भी हैं. जिससे पुलिस संपर्क साधना चाही. लेकिन वह लापता मिला. यह भी पढ़े: Noida Kidnapping: नोएडा में बच्चे का अपहरण और हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बच्चे के लापता होने के बाद तलाश के लिए दो टीम बनाई. दोनों टीमों में एक टीम हडपसर गई. वहीं दूसरी टीम मुंबई में तलाशी शुरू की. वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र पवार (Jitendra Pawar) के अनुसार मुंबई की टीम ने महिला के प्रेमी का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया. तो मालूम पड़ा कि वह शिवड़ी के पारधीवाड़ा के बच्चे को लेकर छुपा हैं.

वरिष्ठ निरीक्षक पवार के अनुसार बच्चे को छुड़ाने के बाद महिला के प्रेमी विजय अहिरे  को गिरफ्तार किया हैं.  कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल महिला के प्रेमी ने उसके बच्चे को बिना बताये क्यों चोरी से लेकर गया. वजहों का पता नहीं चल पाया है.

 

Share Now

\