Mumbai Local Train Update: मुंबई की लाईफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन सुबह- सुबहदेरी से चल रही है. क्योंकि बोरीवली स्टेशन पर तकनीकी खराबी आने की वजह से स्लो लाइन की सभी ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है. हफ्ते का पहला दिन सोमवार होने की वजह से सुबह- सुबह ट्रेनों को देरी से चलने की वजह से स्टेशनों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. क्योंकि लोग अपने ऑफिस समय पर पहुंचना चाहते हैं.
हालांकि स्टेशन पर आई तकनीकी खराबीको जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है. ताकि लोग सुबह- सुबह अपने ऑफिस जल्द से जल्द पहुंच सके. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Update: ठाणे में सिग्नल फेल होने के चलते कल्याण और कुर्ला के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित, सुबह-सुबह यात्री परेशान
बोरीवली स्टेशन पर आई तकनीकी खराबी
Mumbai: Due to a technical failure at Borivali station, all Slow suburban trains are running late by 15-20 minutes: Western Railway
— ANI (@ANI) June 3, 2024
हालांकि इस तकनीकी खराबी को ठीक करने में कितना समय लगेगा. पश्चिम रेलवे की तरफ से सूचना नहीं दे गई है.