Mumbai: धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं, 1 अप्रैल के बाद पहली बार हुआ ऐसा
पिछले 24 घंटे में यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला. इस साल 1 अप्रैल से जब से पहला कोरोना का पहला केस इस इलाके में मिला था, तब से पहली बार ऐसा हुआ है जब धारावी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) काबू में आता दिख रहा है. धारावी में जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को यहां कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया. पिछले 24 घंटे में यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला. इस साल 1 अप्रैल से जब से पहला कोरोना का पहला केस इस इलाके में मिला था, तब से पहली बार ऐसा हुआ है जब धारावी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वर्तमान में धारावी में कोरोना के 12 एक्टिव केस हैं.
जुलाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के अपने काम के लिए एशिया के सबसे बड़े स्लम आवास, धारावी के प्रयासों की प्रशंसा की थी. धारावी मुंबई में घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इस इलाके में 1 अप्रैल को पहली बार कोरोना केस आने के बाद शुक्रवार 25 दिसंबर को पहली बार कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. लंदन में कोविड-19 मामलों की अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज.
धारावी में COVID-19 का कोई नया केस नहीं
बीएमसी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 643 नए सक्रिय मामले दर्ज किए. वर्तमान में शहर में COVID-19 के 8,011 सक्रिय मामले हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 12 और लोगों की मौत से कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11,045 हो गई है. शहर में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 2, 89, 204 है.