Loan Fraud: साइबर ठगों ने मुंबई की युवती का किया यौन उत्पीड़न, सेक्स वर्कर बताकर सोशल मीडिया पर डाला नंबर, बदनामी के डर से दिए लाखों रुपए
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक चौंका देने वाली घटना घटी है. जहां एक 24 वर्षीय युवती का साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) ने यौन उत्पीड़न (Sexually Harassment) किया है और पैसे भी वसूले है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक चौंका देने वाली घटना घटी है. जहां एक 24 वर्षीय युवती का साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) ने यौन उत्पीड़न (Sexually Harassment) किया है और पैसे भी वसूले है. अपराधियों ने पीड़िता को 25 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे बदनाम करने की धमकी दी और उससे 4.5 लाख रुपये भी लिए. इसके आलावा जब पीड़िता ने और पैसे देने से मना किया तो उसका मोबाइल नंबर सेक्स वर्कर का बताकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया. Dadar-Puducherry Express: मुंबई में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ का शेड्यूल और रूट भी बदला- यहां देखें पूरी लिस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने युवती को बदनाम करने के लिए उस के रिश्तेदारों और दोस्तों को भी फोन किया. जिसके बाद पीड़िता का ने पुलिस से संपर्क किया और केस दर्ज करवाया. शिकायत के अनुसार, ठग 30 मार्च से युवती को परेशान कर रहे है. जब उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें उसे ‘Wallby’ नामक एक ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप से लिया हुआ कर्ज वापस लौटने के लिए कहा गया था. जबकि युवती ने कोई लोन लिया ही नहीं था. इसके बाद पीड़िता को कई और ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप के नाम से पैसे लौटाने के मैसेज आने लगे.
कुछ ही समय बाद युवती को एक धमकीभरा मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि यदि वह पैसे नहीं लौटाती है तो वे उसकी फोटो के साथ उसकी कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को अपमानजनक मैसेज भेजना शुरू कर देंगे. इसके अलावा, धोखेबाजों ने उसे 25 अलग-अलग नंबरों से भी कॉल किया और धमकी दी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी के बाद पीड़िता ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कर दिए, लेकिन ठगों के लालच का कोई अंत नहीं था और उन्होंने और भी पैसे की मांग की. इस उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने 12 अप्रैल को अपना फोन बंद कर दिया, जिसके बाद ठगों ने उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज भेजा कि उसने (पीड़िता) लोन का भुगतान नहीं किया है. पीड़िता ने पहले तो उन्हें इसे अनदेखा करने के लिए कहा, लेकिन जब उसकी चचेरी बहन ने उसे बताया कि एक व्हाट्सएप मैसेज में उसका नंबर और फोटो एक सेक्स वर्कर के रूप में भेजा गया है, युअती ने पुलिस में केस दर्ज कराने का निर्णय लिया. फ़िलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है और पुलिस की तहकीकात जारी है.