लॉकडाउन के बीच मुंबई में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत 2 घायल
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट-ANI)

लॉकडाउन के बीच मुंबई में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार का कहर उस सामने आया है जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. हादसा मुंबई के मरीन ड्राइव पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग कार में सवार होकर ड्राइविंग पर निकले थे. सड़क पूरी तरह से खाली होने पर उन्होंने अपने कार की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान उनका नियंत्रण बिगड़ गया कार सीधे बेस्ट की बस से जा टकराई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनका इलाज किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स और उसके दोस्त मुंबई के नेपियंसी रोड के रहने वाले थे. हादसा मरीन ड्राइव फ्लाइओवर के 100 मीटर पहले हुआ. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फूटेज को खंगाल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वाला युवक एक उद्योगपति का बेटा था.

गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की भांति कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का मुंबई जिला काफी प्रभावित हैं. जिसके कारण लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. पुलिस लगातार अपील कर रही है कि जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और उसका परिणाम बेहद दुखदाई होता है.