Mumbai No Kissing Zone: सोसाइटी के बाहर खुलेआम होने वाले रोमांस से तंग आ चुके थे निवासी, बना दिया ‘नो किसिंग जोन’
नो किसिंग जोन (File Photo)

मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) में सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी (Satyam Shivam Sundaram Society) के लोगों ने कपल्स की हरकत से परेशान होकर कॉलोनी के बाहर नो किसिंग जोन (No Kissing Zone) बना दिया है. हालांकि सोसाइटी के रहवासियों का स्पष्ट कहना है कि वह किसिंग के खिलाफ नहीं है, लेकिन सार्वजानिक स्थानों पर ऐसा करना उचित नहीं लगता है. इन देशो में Kiss करना है मना, पकड़े जाने पर जेल की सजा के साथ सार्वजनिक में होती है कुटाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से सोसाइटी के बाहर शाम 5 बजे से देर शाम तक बाइक और कारों में कपल्स जिसके बाद कई बार इंटीमेट होते देखे गए. जिसके बाद निवासियों ने सड़क पर नो किसिंग जोन लिख दिया.

सोसाइटी के एक निवासी ने कहा "हम कपल्स और किसिंग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम अपने घर के बाहर के परिसर को किसिंग जोन नहीं बनने दे सकते हैं. प्रारंभ में, निवासियों ने कपल्स को यह समझाने की कोशिश की, लेकिन जब यह एक नियमित स्थान बन गया, तो हमें यह काम करना पड़ा.”

प्रारंभ में सोसाइटी के लोगों ने ऐसे कपल्स के वीडियो निकाले और उन्हें स्थानीय नगरसेवक को दिखाया, जिन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी. हालांकि, पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद निवासियों ने अपने दम पर कुछ करने के लिए फैसला किया.

बताया जा रहा है कि नो किसिंग जोन लिखने के बाद से यहां कपल्स नहीं देखे जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग यहां सेल्फी लेने जरुर पहुंच रहे हैं. सोसाइटी के विवासियों ने तर्क दिया है कि कपल्स पर इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है और वह इस निशान को देखते ही वहां से चले जा रहे है.

कुछ निवासियों ने कहा कि वे अपनी खिड़कियों के बाहर रोजाना होने वाले रोमांस से तंग आ चुके थे. इसके बाद उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव से बात की और सड़क पर ‘नो किसिंग जोन’ साइन पेंट करने का निर्णय लिया.