मुंबई: बार्क के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने पत्नी से झगड़े के बाद की आत्महत्या
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने कथित तौर पर पत्नी से झगड़े के बाद उपनगर ट्रॉम्बे स्थित अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
मुंबई, 30 जनवरी : भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Bark) के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने कथित तौर पर पत्नी से झगड़े के बाद उपनगर ट्रॉम्बे (Trombay) स्थित अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है और मृतक की पहचान अनुज त्रिपाठी के तौर पर की गई है. ट्रॉम्बे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सिद्धेश्वर गोवे ने बताया,‘‘ बृहस्पतिवार सुबह त्रिपाठी का अणुशक्तिनगर स्थित आवास पर अपनी पत्नी के साथ बच्चों को खाना खिलाने को लेकर तेज झगड़ा हुआ. बाद में उसने शयनकक्ष में तौलिए के सहारे पंखे से फांसी लगा ली.’’ यह भी पढ़ें :Mumbai- Pune Expressway Viral Video: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बंदूक दिखा कर ओवरटेक करने वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि त्रिपाठी की पत्नी और कुछ पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गोवे ने बताया कि ट्रॉम्बे पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.