Mumbai Dahi Handi 2024 Celebration: मुंबई में दही हांडी के धूम, मटकी फोड़ने के दौरान 41 गोविंदा पथक जख्मी
मुंबई समेत पास पास के जिलों में दही हांडी त्योहार की धूम मची हुई है. जन्माष्टमी का त्योहार मनाने और मटकी फोड़कर इनाम की राशी पाने के लिए मुंबई की सड़कों पर गोविंदा पथक ही नजर आ रहे हैं. लेकिन मटकी फोड़ने के दौरान ऊपर से गिरकर हादसे भी हो रहे हैं.
Mumbai Dahi Handi 2024 Celebration: मुंबई समेत आस- पास के जिलों में दही-हांडी उत्सव की धूम मची हुई है. जन्माष्टमी का त्योहार मनाने और मटकी फोड़कर इनाम की राशी पाने के लिए मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में गोविंदा पथक नजर आ रहे हैं. लेकिन दुख की बात है कि मटकी फोड़ने के दौरान ऊपर से गिरकर हादसे भी हो रहे हैं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबकि मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान मटकी फोड़ने के दौरान 41 गोविंदा पथक घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीकराया गया है. घायल होने वालों में बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को जहां मामूली चोटें आई है. वहीं कुछ को गंभीर चोटें लगी है. यह भी पढ़े: Krishna Janmashtami 2024 Live Darshan From Dwarka: दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल पर देखें जन्माष्टमी उत्सव का द्वारका से सीधा प्रसारण
मटकी फोड़ने के दौरान 41 गोविंदा पथक जख्मी:
मटकी फोड़ने पर मिलती हैं इनाम की राशि:
फिलहाल मुंबई गोविंदा पथक अलग-अलग जगह आयोजित दही हांडी के आयोजन में शामिल होकर मटकी को फोड़ रहे हैं. मटकी फोड़ने पर उन्हें बड़े मंडल की तरफ से लाखों में इनाम दिए जाते हैं. इनाम की राशि जीतने के लिए गोविंदा पथक उत्सव से कई दिन पहले रात दिन प्रैक्टिस करते है. गोविंदा पथक में लड़कों की टीम तो होती ही हैं. लड़कियां भी टोली बनाकर मटकी फोड़ने के लिए निकलती हैं. लड़को की तरह कई जगह वे भी इनाम जीतने में कामयाब रहती हैं.