Mumbai Molestation Case: मुंबई के KEM अस्पताल में 5 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, छेड़छाड़ के आरोप में 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार

मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों की शिकायत के बाद मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इरफान खान है.

Representative Image of Crime Scene (Photo Credits: YouTube/@PIB India)

Mumbai Molestation Case: मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़  का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों की शिकायत के बाद मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आरोपी का नाम इरफान खान (Irfan Khan)  है. यह भी पढ़े: Akola School Molestation Case: महाराष्ट्र के अकोला में छह छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने किया शिक्षक को गिरफ्तार

पीड़ित द्व्रारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां केईएम अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती थी और उसी वार्ड में आरोपी का एक रिश्तेदार भी भर्ती था. बच्ची का परिवार, जिसमें उसकी दादी, भाई और बहन शामिल थे, वार्ड के बाहर बैठे थे, तभी आरोपी इरफान खान  आया और बच्ची को कुछ खिलाने के नाम पर उसको  अपने साथ लेकर चला गया.  इस दौरान आरोपी ने बच्ची के साथ गलत हरकत की, जिससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

परिजनों की शिकायत के अनुसार बच्ची जब जोर से चिल्लाने लगी तो वहां पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और जब उसकी दादी ने उससे पूछा तो उसने बताया कि आरोपी खान ने उसे गलत तरीके से छुआ. इसक बाद पीड़ित लड़की की दादी ने भोईवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज:

आरोपी की घिनौनी हरकत के मामले में भोईवाड़ा पुलिस ने बीएनएस की धारा 75 और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी इरफान खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी साकीनाका का रहने वाला है.

Share Now

\