देश में थम नहीं रहें हैं मॉब लिंचिंग मामले, गायों को तलाशते युवक को भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा, फिर काटा हाथ..
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: stux/Pixabay)

भोपाल: अब तक आपने देश में मॉब लिंचिंग की घटित होने वाली घनाओं के बारे में सुना होगा. देश में इससे ही जुड़ी एक घटना सामने आई है. इस घटना को सुनकर आप कुछ समय के लिए सोचने को लेकर जरुर मजबूर हो जाएंगे कि देश में बर्बरता किस तरह से बढ़ गई है. लोग छोटी सी बात पर खुन खराबे पर उतर जा रहें है.

खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर से है. कल्लू उर्फ प्रेमनारायण साहू  नामक पीडित की गाय गायब होने पर वह अपनी गाय को तलाशते हुए गांव में रहने वाले सत्तू यादव नाम के युवक के घर पर पहुचा. गाय गायब होने को लेकर दोनों के बीच वहां पर इस कदर बहस हुई कि सत्तू यादव और उसके परिवार वाले उसे एक पेड़ में बांधकर उसका बेरहमी से पहले पीटाई करते है. इसके बाद उसका दोनों हाथ काट दिए.

इस घटना की जानकारी सुल्तानपुर पुलिस को लगने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सत्तू यादव समेत उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तर किया है. वही सुल्तानपुर के थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार धुर्वे कहना है कि  बाकी फरार तीन आरोपियों को पुलिस जल्द  ही गिरफ्तार कर लेगी.