Muskan Narang Suicide: बेडरूम में मिली फैशन डिजाइनर की लाश, मौत से पहले Instagram पर पोस्ट किया ये VIDEO
(Photo Credit : Instagram)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग (Fashion Designer Muskan Narang) का शव संदिग्ध हालत में उनके ही बेडरूम से मिला है. मुस्कान होली पर मुंबई से अपने घर मुरादाबाद आई थी और वापस नहीं गई थी. मुस्कान के पिता ने बताया कि जब से वह मुंबई से आई है, तब से वो काफी परेशान थी.

थाना सिविल लाइंस इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये भी पढ़ें- Jiah Khan Death Case: जिया खान ने आत्महत्या की थी, अभियोजन पक्ष दुर्भाग्यवश पंचोली के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाया- अदालत

फैशन डिजाइनर मुस्कान ने मरने से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो की शुरुआत में मुस्कान ने कहा- "तो आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद. इसके बाद आप मुझे देख ना पाएं. लोग बोलते हैं लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो, शेयर करने से सब ठीक हो जाता है, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ.'

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Narang (@muskan_narang99)

मुस्कान ने वीडियो में आगे कहा- 'मैंने बहुत कोशिश की. सबको समझाने की कोशिश की. बहनों को, पैरेंट्स को, दोस्तों को, लेकिन सब उल्टा मुझे समझाते हैं. यह जो आज मैं कर रही हूं. सब अपनी मर्जी से कर रही हूं. कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है किसी और का. तो प्लीज किसी और को ब्लेम न करें मेरे जाने के बाद. लोग बोलते हैं तुम्हारे में सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है.' इतना बोलने के बाद मुस्कान ने पूरी बात को घुमा दिया और मजाकिया मूड में वीडियो को खत्म किया.

मामले पर एसपी सिटी ने कहा कि एक युवती ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया मुंबई में काम करती थी. वह यहां वापस आ गई थी. किन्ही कारणों से वह बेहद परेशान थी, लेकिन इस बारे अभी पूरी डिटेल नहीं बताई गई है. मामले की जांच की जा रही है.