मुंबई के बाद दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग ने जाहिर की आशंका

मायानगरी मुंबई में पिछले पांच दिन से भारी बारिश हो रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग के ने आशंका जाहिर की है कि दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा. जिसके बाद बारिश शुरू हो जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मायानगरी मुंबई में पिछले पांच दिन से भारी बारिश हो रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) के ने आशंका जाहिर की है कि दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा. विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है.विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी.

मीडिया से बात करते हुए आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) ने बताया कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी. गौरतलब है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share Now

\