Monsoon Session 2021: पीयूष गोयल ने Opposition पर साधा निशाना, कहा- सदन में नए मंत्रियों का परिचय रोककर विपक्ष ने तोड़ी लोकतांत्रिक परंपरा

राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में नए मंत्रिमंडल के परिचय की परंपरा है. किंतु सदन में नए मंत्रिमंडल के परिचय में अवरोध पैदा करना विपक्ष की नकारात्मकता को जाहिर करता है. राज्य सभा में सभापति को भी बोलने नहीं दिया गया. विपक्ष के इस आचरण की हम निंदा करते हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन दोनों सदनों में हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का परिचय नहीं करा सके. बीजेपी (BJP) के राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने विपक्ष (Opposition) पर इसको लेकर निशाना साधा है. गोयल ने कहा कि पहली बार विपक्ष के गैर जिम्मेदराना व्यवहार के कारण लोकसभा (Lok Sabha) और राज्य सभा (Rajya Sabha) में नए मंत्रियों का परिचय रोका गया. Monsoon Session: पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, कहा- कठिन सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने दें

राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में नए मंत्रिमंडल के परिचय की परंपरा है. किंतु सदन में नए मंत्रिमंडल के परिचय में अवरोध पैदा करना विपक्ष की नकारात्मकता को जाहिर करता है. राज्य सभा में सभापति को भी बोलने नहीं दिया गया. विपक्ष के इस आचरण की हम निंदा करते हैं.

पीयूष गोयल ने कहा कि पहली बार मोदी सरकार ने दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिला वर्ग के काफी संख्या में मंत्री बनाए, लेकिन विपक्ष ने उनका परिचय होने से रोककर संसदीय परम्पराओं को उल्लंघन किया.

Share Now

\