Railway Update: मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में सुबह करीब सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.

माल गाड़ी (Photo Credit- Wikimedia Commons)

मुंबई: महाराष्ट्र में कर्जत और लोनावला के बीच एक मालगाड़ी के सोमवार को पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में सुबह करीब सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गईं. लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है. पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम जारी है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे इंटरसिटी से यात्रा करने वालों के लिए मुंबई और पुणे के बीच अतिरिक्त बसें चलाएं.

उन्होंने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इंद्रायणी एक्सप्रेस, दक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, दक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. भुसावल-पुणे एक्सप्रेस को भी बीच रास्ते में नासिक में रोक दिया गया.

उदासी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और उन्हें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते भेजा गया.

Share Now

\